नकारत्मक शक्ति

अक्सर हम देखते हैं कुछ लोग नकारात्मक शक्ति से परेशान होते हैं उन्हें भय लगता है ।शरीर में अकड़न होती है , सर दर्द बना रहता है ,और तमाम प्रकार की बाधायें होती है और लोग इसे भूत प्रेत का नाम देते हैं ऐसी शक्ति से निपटने के लिए मैं लाया हूं बहुत कारगर महामंत्र जिसका उपयोग करके इन नकारात्मक शक्तियों से बचा जा सकता है ।भगवान नरसिंह की का एक मंत्र है जो निम्न प्रकार है ॐ उग्रम वीरम महा विष्णु जवलनतम सर्वतोमुखम नरसिंघम भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युम नमाह्यम । इस मंत्र का प्रतिदिन थोड़ा सा जल लेकर के 108 बार पाठ करके पूरे घर में जल का छिड़काव करें जिस व्यक्ति को भाई हो उसे थोड़ा सा पिला दे 41 दिन में सभी शक्तियां गायब हो जाएगी । शेष जानकारी के लिए मेरी प्रोफाइल पर जा कर कॉल य चैट के माध्यम से बात करें व निदान पाएं । जय माता दी