पितृ दोष के लक्षण: परिवार में परेशानियां आना, मान-सम्मान में कमी आना, धन हानि होना, संतान सुख में बाधा आना, घर में हमेशा किसी का बीमार रहना.
पितृ दोष से मुक्ति के उपाय:
अमावस्या के दिन किसी निर्धन को भोजन कराना
पीपल का वृक्ष लगाना और उसकी देखभाल करना
श्रीमदभगवद्गीता का नित्य प्रातः पाठ करना
मंदिर में रोज शाम को दीपक जलाना
पितृपक्ष में अपने पितरों का तर्पण और श्राद्ध करना और सबसे उत्तम त्रिपिंडी श्राद्ध करवा देना