ज्योतिष के मुताबिक, बृहस्पति कमज़ोर होने से कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. जैसे:
नौकरी में तरक्की न होना
व्यापार में ठपक लगना
पढ़ाई में मन न लगना
शादी में देरी
संतान प्राप्ति में परेशानी
पेट से जुड़ी समस्याएं
बालों का झड़ना
धन की कमी
मान-सम्मान में कमी
वित्तीय चुनौतियां
अगर ये लक्षण मिल रहे तो समझ जाएं कि गुरु की स्थिति अच्छी नही है करें ये उपाय--
गुरुवार का व्रत रखना
माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करना
ज्योतिष सलाह से पुखराज रत्न धारण करना
गुरुवार के दिन 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का जाप करना
गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्नान करना
पीले वस्त्र पहनना
अधिक जानकारी के लिए मुझसे बात करें अपनी समस्या से निजात पाये।