विवाह में हो रहा देरी का उपाय

अक्सर देखा जाता है कि कुछ जातक के विवाह में लाख प्रयास के बाद सफलता नही मिल रही है। तो परेशान न हो, जातक ( लड़का/लड़की) जिसका विवाह होना है । उसे सोमवार य शुक्रवार को भगवान शिव के मन्दिर में जाकर विधिवत भगवान शिव व माता पार्वती का पूजन करे व केसर मिलाकर दूध से भगवान शिव को अर्पित करे ये प्रक्रिया लगातार प्रति सोमवार व शुक्रवार का करता रहे । घर पर आकर ॐ शूं शुक्रया नमः का जाप करे और अपने कमरे में शिव विवाह की तस्वीर लगाए । भगवान शिव की कृपा से जल्द ही विवाह में सफलता हाथ लगेगी । विवाह सम्बन्धी समस्या व अन्य समस्याओं के लिये उचित सलाह के लिए सम्पर्क कीजिए अवश्य ही कल्याण होगा। राधे राधे आचार्य दीपचन्द्र पाण्डेय