विष दोष

कभी कभी शुभ ग्रह भी किसी अशुभ ग्रह की संगत में पड़ कर नीच परिणाम देते हैं । चंद्रमा जब शनि के साथ यति करता है युति चाहे जिस भाव मे हो तो विष दोष का निर्माण होता है । जो जातक के जीवन मे बुरे प्रभाव डालता है । आप अपने किसी भी समस्या , परेशानी , के लिए मुझसे जुड़े और समस्या से निजात पाये