शनि ग्रह का राशि परिवर्तन

शनिदेव और पनौती का पलटा 2025 29/03/2025 शनिवार तिथि अमावस, समय रात 9.46 को परिवर्तन। मकर राशि - भो,जा,जी, खी, खे, खो, गा, गी सोने के पाये में उतर रही है। मेष राशि-चू, चे, चो, ता, ती, तू, ले, लो, आ साढ़ेसाती का पहला चरण, लोहे के पाये में आ रही है । वृश्चिक राशि -तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू. सोने के पाये में उतर रहीं हैं । धनु राशि -ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ढाईया चोथे भाव में लोहे के पाये में आ रही है। कर्क राशि- ही. हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो ढाईया उतरती हुई, चांदी के पाये में आ रही है। सिंह राशि - मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ढईया अष्टम भाव में लोहे के पाये में आ रही है। कुंभ राशि- गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा चांदी के पाये पेरो में आ रही है। मीन राशि- दी, दु, थ, झ, दे, दो, चा, ची मध्यम चरणम, छाती पे रहेगी, सोने के पाये में आ रही है। वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला ये राशियाँ शनि की ढईया एवं साढेसाती से मुक्त हैं। शनि ग्रह संबंधित किसी भी जानकारी के लिए एक बार गुरुजी से संपर्क करें। शास्त्री कपिल भाई व्यास