शादी के बाद अनैतिक संबंध से क्या दोष और बुरा होता है

6 months ago
जैसे कि में एक ज्योतिषी हु तो मैने कई ऐसी कुंडलियों का अध्ययन किया है। मुझे उनमें से कई कुंडली ऐसी थी जिन में राज योग था ओर उनके अनैतिक संबंध थे जिस कारण उनके राज योग जो बन रहे थे। उनका उन्हें लाभ ही नहीं मिला। और उससे उनका गुरु मतलब अध्यात्म भी खराब हुआ जिस कारण अध्यात्म खराब होता है। पुराणों के हिसाब से उन स्त्रियों ओर पुरुषों को यम की यातना और चूहे उनके लिंग और योनि का भक्षण करते है। जैसे कि कर्म के हिसाब से उनकी अब गति होती है और नीच योनियों में भटकते है। पुरुष बकरा बनता है। जिसकी बलि और यातनाएं होती है। ओर स्त्री वृक्ष या कीट पतंगे बनने के बाद जानवर की योनि में आके भी यातना भोगती है। भूखे और नंगे पशुओं की तरह मनुष्यों की योनि में बड़ी मुश्किल से आते है। ऐसी आत्माएं जय श्री महाकाल आचार्य प्रियांशु नारायण बबेले