श्रावण मास आ गया है बहुत से लोग इस समय कावड़ यात्रा करेंगे शंकर भगवान को जलाभिषेक करेंगे शिवजी जल्द ही प्रसन्न हो जाने वाले वह जलद ही रुष्ट हो जाने वाले देवता है। भगवान शिव की साधना से इतिहास में कई जगह पर मिलता हैं कि व्यक्तियों को पुत्र प्राप्ति यश प्रताप कीर्ति प्रप्ति देखने को मिलती है शिवजी पर थोड़ा सा जल भी बहुत ही लाभदायक होता है हमें शिव साधना जरूर करना चाहिए जो समर्थ हो संसार कर लेना चाहिए शिवलिंग के बीच के जलहरी से जल लेकर के अपने ऊपर डालने पर शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं। पुत्र प्राप्ति के लिए शिवजी का दूध से जलाभिषेक करें धन प्राप्ति के लिए जल और गंगाजल मिलकर के अच्छे डाल करके शिवजी का जलाभिषेक करें जिला अभिषेक के बाद नियमित पूजा उनकी जो प्रचलन में होती है उसे पूरा करें